दिनांक 27.06.2025 को टीकमगढ़ कलेक्टर महोदय आदरणीय श्री विवेक श्रोतीय (IAS) के साथ परंपरागत कृषि विकास योजना के संबंध में बैठक हुई I
माननीय कलेक्टर महोदय ने परंपरागत कृषि विकास योजना की प्रगति रिपोर्ट जानी एवं उन्होंने आज तक के किए गए कार्य की समीक्षा की साथ ही सभी को निर्देश दिए कि इस योजना में सभी अधिकारी गण बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं टीकमगढ़ को प्रदेश में जैविक जिला के रूप में पहला स्थान मिलना चाहिए इस पर सभी लोग मिलकर काम करें, मीटिंग मे पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट से डॉ ए. के. मेहता जी , श्री विवेक बेनीपुरी जी, श्री पुष्पेंद्र यादव जी, एम. एल. यादव जी, श्री दीपक वशिष्ठ जी साथ ही उप संचालक कृषक कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के ए डी ओ श्री आशीष गुप्ता जी, श्रीमति नीलम प्रधान जी उपस्थित रहे
परंपरागत कृषि विकास योजना में अभी तक ग्राम, किसान, रकवा के चयन, प्रथम फॉर्मर ट्रेनिंग एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था द्वारा पोर्टल पर किए गए कार्य और किसानों के रजिस्ट्रेशन, एवं आगामी समय मे की जाने वाली गतिविधियों से श्री मान कलेक्टर महोदय को अवगत कराया, मा.कलेक्टर महोदय ने पतंजलि के द्वारा अभी तक किए गए कार्य की सराहाना की I