दिनांक 17 मई 2025 को पतंजलि ऑर्गैनिक इंस्टीट्यूट के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ जिले मे चल रही परम्परागत कृषि विकास योजना से जुड़े हुए किसानो की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे जसवंत नगर गाँव के 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया और इस संगोष्ठी मे किसानो को प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने और कम लागत में जैविक खेती के लाभ व तकनीकों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय कुमार खरे, सहायक सचिव श्री चंद्रभान लोधी, पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार से श्री भुवनेश्वर राय, श्री मुन्नीलाल यादव एवं जनपद पंचायत टीकमगढ़ के एसडीओ श्री एस.के. अग्रवाल, इंजीनियर श्री जे.पी. यादव भी शामिल हुए।