Farmers Visit

06.03.2025 को रुद्रप्रयाग वन क्षेत्र के अंतर्गत सिंगोली भटवाड़ी क्षेत्र के 50 किसानों का भ्रमण पतंजलि के कृषि अनुसंधान परिसर में हुआ। इस भ्रमण के दौरान सभी किसानों ने श्री दीपक वशिष्ठ जी से ऑर्गेनिक और नेचुरल फार्मिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सभी ने परिसर में स्थित सॉइल टेस्टिंग लैब का भी भ्रमण किया और सॉइल टेस्टिंग, सॉइल कंपोनेंट्स, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में डॉ. मनोहरी राठी जी से जानकारी प्राप्त की।
इसके अतिरिक्त, सॉइल हेल्थ, पीजीएस सर्टिफिकेशन, और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स के बारे में स्नेक और लैडर गेम के बैनर के माध्यम से भी जानकारी दी गई। साथ ही, पतंजलि में बने हर्बल गार्डन का भी भ्रमण कराया गया। इस पूरी ट्रेनिंग के दौरान इनजीनियस रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक श्री विजयपाल सिंह नेगी भी उपस्थित रहे और ट्रेनिंग के बाद सभी के साथ अपने विचार रखे।
अंत में, श्री पवन कुमार जी ने सभी किसानों के साथ संवाद किया और परिसर में हुई ट्रेनिंग का फीडबैक लिया, साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *