दो दिनकी जैविक और प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग

दिनांक 11 मार्च 2025 और 12 मार्च 2025 को रीजनल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन अग्रि-एन्त्रेप्रेंयूर्शिप इन मेडिसिनल प्लांट कल्टीवेशन (Regional Training Programme on Agri-entrepreneurship in Medicinal Plant Cultivation) के अंतर्गत लगभग 100 किसान प्रतिभागियों ने दो दिन का भ्रमण पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में किया। इस भ्रमण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पतंजलि कृषि अनुसंधान परिसर में जैविक खेती की ट्रेनिंग श्री दीपक वशिष्ठ और श्री पीयूष त्यागी से प्राप्त की, साथ ही साथ मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग प्रतिभागियों को डॉ. मनोहरी राठी और श्री सचिन चौहान ने दी।
इसके साथ ही सभी ने परिसर में स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया और मृदा परीक्षण, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, सॉइल हेल्थ (Soil Health), पीजीएस सर्टिफिकेशन (PGS Certification) के बारे में स्नेक और लैडर गेम (Snake and Ladder Game) के बैनर के माध्यम से भी जानकारी दी गई साथ ही साथ जीवामृत बनाने का प्रैक्टिकल भी प्रतिभागियों को कराया गया।
ट्रेनिंग के दूसरे दिन श्री पवन कुमार ने एक गेस्ट लेक्चर जैविक और प्राकृतिक खेती प्रैक्टिसेस (Organic and Natural Farming Practices) पर किसान प्रतिभागियों को दिया और सभी से जैविक खेती व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
डॉ. अरुण चंदन जी, रीजनल डायरेक्टर, रीजनल-कम-फैसिलिटेशन सेंटर नॉर्थेर्न रीजन – 1, नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष. (Regional Director, Regional-cum-Facilitation Centre Northern Region – 1) (RCFC NR1), National Medicinal Plants Board, Ministry of AYUSH, व उनकी टीम ने परिसर में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य किसान प्रतिभागियों को जैविक और प्राकृतिक खेती की जानकारी देना, मृदा परीक्षण के प्रति जागरूक करना और भविष्य में रसायन मुक्त खेती पर केंद्रित रहना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *