दिनांक 16 जुलाई 2025 को आगर मालवा जिले में परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन जिले के DDA महोदय द्वारा किया गया, जिसमें जिले के सभी SADO एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट से श्री जुझार सिंह नगर एवं श्री तरुण शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान PKVY योजना के अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियों और प्राप्त उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। साथ ही योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया।