दिनांक 23.07.2025 को परमपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत पंतजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार से श्री जुझार सिंह नगर एवं श्री तरुण शर्मा जी द्वारा ग्राम टोंकड़ा, जिला आगर मालवा (मध्य प्रदेश) में किसानों की एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में केवीके वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शेखावत जी ने किसानों को फसल उत्पादन के विषय में जानकारी दी, तथा डॉ. मनीष जी ने जैव कीटनाशकों (बायो इनसेक्टिसाइड) के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया।
साथ ही, श्री जगत (SADO), कुलदीप जी (AEO) एवं अनिल जी (ATMA) ने किसानों को जैविक खेती के महत्व एवं इसकी विधियों के बारे में बताया।
श्री तरुण शर्मा जी ने किसानों को जैविक खेती करते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से जीवामृत, घनजीवामृत, दशपर्णी आदि तैयार किए जाते हैं।