दिनांक 13.08.2025 को अंबुजा फाउंडेशन, रुड़की से आए 20 किसानों ने पंतजलि एग्रीकल्चर रिसर्च कैंपस में एक दिवसीय जैविक खेती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में पतंजलि की ओर से श्री दीपक वशिष्ठ जी ने किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के महत्व तथा तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने जीवामृत, जैव कीटनाशक जैसे दशपर्णी, नीमास्त्र आदि बनाने की विधि भी किसानों को समझाई।
इसके अतिरिक्त डॉ. के.एन. शर्मा जी ने मृदा स्वास्थ्य (सॉइल हेल्थ) से संबंधित समस्त जानकारियाँ साझा कीं, जिससे किसानों को अपनी भूमि को उपजाऊ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन मिला।
प्रशिक्षण के अंत में सभी किसानों ने पतंजलि हर्बल गार्डन का भ्रमण किया और विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की।