दिनांक 11 मार्च 2025 और 12 मार्च 2025 को रीजनल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन अग्रि-एन्त्रेप्रेंयूर्शिप इन मेडिसिनल प्लांट कल्टीवेशन (Regional Training Programme on Agri-entrepreneurship in Medicinal Plant Cultivation) के अंतर्गत लगभग 100 किसान प्रतिभागियों ने दो दिन का भ्रमण पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में किया।
पीजीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
दिनांक 11 एवं 12 मार्च 2025 को एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ सॉइल कंजर्वेशन ऑफिस, मेरठ में राष्ट्रीय जैविक और प्राकृतिक खेती केंद्र के डॉ. श्रीनिवास मूर्ति और डॉ. रश्मी सिंह के द्वारा पीजीएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिषद, सरकारी अधिकारियों, और स्थानीय संसाधन व्यक्तियों ने भाग लिया।
Farmers Visit
06.03.2025 को रुद्रप्रयाग वन क्षेत्र के अंतर्गत सिंगोली भटवाड़ी क्षेत्र के 50 किसानों का भ्रमण पतंजलि के कृषि अनुसंधान परिसर में हुआ। इस भ्रमण के दौरान सभी किसानों ने श्री दीपक वशिष्ठ जी से ऑर्गेनिक और नेचुरल फार्मिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सभी ने परिसर में स्थित सॉइल टेस्टिंग लैब का भी भ्रमण किया और सॉइल टेस्टिंग, सॉइल कंपोनेंट्स, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में डॉ. मनोहरी राठी जी से जानकारी प्राप्त की।
Students Training
Dr. Rajasekhar T Basnayak, Assistant Professor and Dr. Satish Kumar Kale, Assistant Professor of Horticulture, University of Agricultural Sciences, Kalaburagi, Karnataka along with 78 students visited Agriculture Research Campus and Patanjali Organic Research Institute on 03rd March 2025.
FPO’s Training
दिनांक 11 फरवरी 2025 को, CSC राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, हल्दी उत्पादक संघटन (FPO), देहात संधी माटी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश के 8 किसानों ने पतंजलि कृषि अनुसंधान परिसर का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान सभी किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग और नेचुरल फार्मिंग की ट्रेनिंग श्री दीपक वशिष्ठ द्वारा कराई गई।
उत्पादन संवर्धन एवं विप्राण संबंधि विचार गोष्ठी
दिनांक 9 फरवरी 2025 को जनपद बहराइच में उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोजित की गई “भारत – नेपाल अनुराष्ट्रीय सीमावर्ती” जनपदों में फल, सब्जी, औषधि एवं पुष्प फसल के “उत्पादन संवर्धन एवं विप्राण संबंधि विचार गोष्ठी” अयोजित की गई जिसमें प्रतिभाग करने का अवसर मिला।
Certificate Distribution
On successful completion of training in Soil Testing at Agriculture Research Campus, certificates were distributed to seven students of Quantum University in the presence of Dr. Suresh Kumar, Group Director, Agriculture, Forestry & Ecology Group, IIRS, Dehradun.
Two Day Training Programme on Soil Testing
A two-day training programme on soil testing has organized at the Soil testing laboratory at Agriculture Research Campus, under Patanjali Organic Research Institute, Haridwar during 20-21 January 2025 which was attended by eleven students of B.Sc.
One Day Training Programme on Organic and Natural Farming
22 students and school teachers of Alpine Public School, Uttarkashi recently embarked on a fascinating field trip to Agriculture Research Campus, Patanjali Organic Research Institute, Haridwar on 03.01.2024. The visit provided a unique opportunity for the young minds to witness the soil testing value chain firsthand and ignite their curiosity in organic farming.
Guest Lecture
Dr. Rishi Verma, GM of Patanjali Organic Research Institute, was invited as Chief Guest at the NSS special camp held at the Government Senior Secondary School, Aterna village (District – Sonipat, Haryana). Dr. Rishi Verma shared insights on the benefits of organic farming with the students and emphasized the importance of adopting organic farming practices to maintain good health of Soil, Environment and leaving beings.