दिनांक 14.08.2025 को BAIF, भगवानपुर से आई 20 महिला किसानों ने पंतजलि एग्रीकल्चर रिसर्च कैंपस में एक दिवसीय जैविक खेती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में पतंजलि की ओर से श्री दीपक वशिष्ठ जी ने किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के महत्व तथा तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने जीवामृत, जैव कीटनाशक जैसे दशपर्णी, नीमास्त्र आदि बनाने की विधि भी किसानों को समझाई।इसके अतिरिक्त मृदा स्वास्थ्य (सॉइल हेल्थ) से संबंधित समस्त जानकारियाँ साझा कीं, जिससे किसानों को अपनी भूमि को उपजाऊ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन मिला।प्रशिक्षण के अंत में सभी महिला किसानों ने पतंजलि हर्बल गार्डन का भ्रमण किया और विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
किसानों का एक दिन का आर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग पर परिशिक्षण
दिनांक 13.08.2025 को अंबुजा फाउंडेशन, रुड़की से आए 20 किसानों ने पंतजलि एग्रीकल्चर रिसर्च कैंपस में एक दिवसीय जैविक खेती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में पतंजलि की ओर से श्री दीपक वशिष्ठ जी ने किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के महत्व तथा तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने जीवामृत, जैव कीटनाशक जैसे दशपर्णी, नीमास्त्र आदि बनाने की विधि भी किसानों को समझाई।इसके अतिरिक्त डॉ. के.एन. शर्मा जी ने मृदा स्वास्थ्य (सॉइल हेल्थ) से संबंधित समस्त जानकारियाँ साझा कीं, जिससे किसानों को अपनी भूमि को उपजाऊ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन मिला।प्रशिक्षण के अंत में सभी किसानों ने पतंजलि हर्बल गार्डन का भ्रमण किया और विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
परमपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के अंतर्गत अंतर्गत किसानों की एक प्रशिक्षण बैठक
दिनांक 07.08.2025 को पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार द्वारा परमपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के अंतर्गत ग्राम सूदवासा (ब्लॉक बरोद) में किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को जैविक खेती की तकनीकें और लाभों की जानकारी देना था।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार से श्री तरुण शर्मा ,श्री जुंझार सिंह नागर एवं श्री पीयूष त्यागी द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने किसानों को PKVY योजना के उद्देश्यों, जैविक उत्पाद निर्माण, जैव कीटनाशकों और पर्यावरण अनुकूल खेती की विधियों के बारे में विस्तार से समझाया।इस अवसर पर श्री अनिल जी (AATMA), श्री राघव जी (AEO) और श्री शैलेंद्र जी (AEO) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्रीय कृषि योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र, आगर मालवा का दौरा
दिनांक 06.08.2025 को पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट से श्री जुंझार सिंह नगर, श्री तरुण शर्मा एवं श्री पीयूष त्यागी ने कृषि विज्ञान केंद्र, आगर मालवा का दौरा किया। उन्होंने परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के अंतर्गत होने वाली किसानों की प्रशिक्षण प्रक्रिया के संबंध में श्री मनीष जी से विचार-विमर्श किया एवं उनसे आग्रह किया कि आने वाले दिनों में होने वाली किसानों की प्रशिक्षण कार्यशालाओं में उनकी भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।अंत में, सभी ने केंद्र में विकसित की गई जैविक खेती की फील्ड का निरीक्षण भी किया।
किसानों का एक दिन का आर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग पर परिशिक्षण
दिनांक 28.07.2025 को रुड़की ब्लॉक के बाजूपुर गाँव के 20 किसानों का पतंजलि एग्रीकल्चर रिसर्च कैंपस में एक प्रशिक्षण भ्रमण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा कराया गया। इस अवसर पर पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट से श्री दीपक वशिष्ठ जी ने सभी किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती तथा मृदा स्वास्थ्य के लाभों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।प्रशिक्षण सत्र के पश्चात सभी किसानों ने पतंजलि हर्बल गार्डन का भ्रमण किया, जिसमें पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन की टीम भी उनके साथ रही। भ्रमण के दौरान किसानों ने विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।
परमपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों की एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई।
दिनांक 23.07.2025 को परमपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत पंतजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार से श्री जुझार सिंह नगर एवं श्री तरुण शर्मा जी द्वारा ग्राम टोंकड़ा, जिला आगर मालवा (मध्य प्रदेश) में किसानों की एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में केवीके वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शेखावत जी ने किसानों को फसल उत्पादन के विषय में जानकारी दी, तथा डॉ. मनीष जी ने जैव कीटनाशकों (बायो इनसेक्टिसाइड) के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया।साथ ही, श्री जगत (SADO), कुलदीप जी (AEO) एवं अनिल जी (ATMA) ने किसानों को जैविक खेती के महत्व एवं इसकी विधियों के बारे में बताया।श्री तरुण शर्मा जी ने किसानों को जैविक खेती करते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से जीवामृत, घनजीवामृत, दशपर्णी आदि तैयार किए जाते हैं।
परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के संबंध में DDA महोदय के साथ बैठक
दिनांक 16 जुलाई 2025 को आगर मालवा जिले में परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन जिले के DDA महोदय द्वारा किया गया, जिसमें जिले के सभी SADO एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।इस बैठक में पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट से श्री जुझार सिंह नगर एवं श्री तरुण शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक के दौरान PKVY योजना के अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियों और प्राप्त उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। साथ ही योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
परंपरागत कृषि विकास योजना के संबंध में बैठक
दिनांक 27.06.2025 को टीकमगढ़ कलेक्टर महोदय आदरणीय श्री विवेक श्रोतीय (IAS) के साथ परंपरागत कृषि विकास योजना के संबंध में बैठक हुई Iमाननीय कलेक्टर महोदय ने परंपरागत कृषि विकास योजना की प्रगति रिपोर्ट जानी एवं उन्होंने आज तक के किए गए कार्य की समीक्षा की साथ ही सभी को निर्देश दिए कि इस योजना में सभी अधिकारी गण बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं टीकमगढ़ को प्रदेश में जैविक जिला के रूप में पहला स्थान मिलना चाहिए इस पर सभी लोग मिलकर काम करें, मीटिंग मे पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट से डॉ ए. के. मेहता जी , श्री विवेक बेनीपुरी जी, श्री पुष्पेंद्र यादव जी, एम. एल. यादव जी, श्री दीपक वशिष्ठ जी साथ ही उप संचालक कृषक कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के ए डी ओ श्री आशीष गुप्ता जी, श्रीमति नीलम प्रधान जी उपस्थित रहेपरंपरागत कृषि विकास योजना में अभी तक ग्राम, किसान, रकवा के चयन, प्रथम फॉर्मर ट्रेनिंग एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था द्वारा पोर्टल पर किए गए कार्य और किसानों के रजिस्ट्रेशन, एवं आगामी समय मे की जाने वाली गतिविधियों से श्री मान कलेक्टर महोदय को अवगत कराया, मा.कलेक्टर महोदय ने पतंजलि के द्वारा अभी तक किए गए कार्य की सराहाना की I
परम्परागत कृषि विकास योजना से जुड़े हुए किसानो की संगोष्ठी आयोजित की गई।
दिनांक 17 मई 2025 को पतंजलि ऑर्गैनिक इंस्टीट्यूट के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ जिले मे चल रही परम्परागत कृषि विकास योजना से जुड़े हुए किसानो की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे जसवंत नगर गाँव के 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया और इस संगोष्ठी मे किसानो को प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने और कम लागत में जैविक खेती के लाभ व तकनीकों की जानकारी दी गई।इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय कुमार खरे, सहायक सचिव श्री चंद्रभान लोधी, पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार से श्री भुवनेश्वर राय, श्री मुन्नीलाल यादव एवं जनपद पंचायत टीकमगढ़ के एसडीओ श्री एस.के. अग्रवाल, इंजीनियर श्री जे.पी. यादव भी शामिल हुए।
परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों के साथ एक बैठक
दिनांक 20.05.2025 में गाँव नेगुवान, जिले निवारी, मध्यप्रदेश में पतंजलि ऑर्गैनिक इंस्टीट्यूट के द्वारा चल रही परम्परागत कृषि विकास योजना से जुड़े हुए किसानो की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे किसानों ने बढ़कर भाग लिया और किसानों को रसायन मुक्त खेती करने के तरीको के बारे में जानकारी देते जीवामृत, गोबर की खाद, हरी खाद के साथ जैव उर्वरक के प्रयोग के साथ ही पीजीएस इंडिया के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार डॉ. एस.के सिंह, वैज्ञानिक डॉ. आशीष गुप्ता एवं पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार से श्री पुष्पेंद्र यादव, श्री पवन कुमार भी शामिल हुए।