FPO’s Training

दिनांक 11 फरवरी 2025 को, CSC राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, हल्दी उत्पादक संघटन (FPO), देहात संधी माटी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश के 8 किसानों ने पतंजलि कृषि अनुसंधान परिसर का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान सभी किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग और नेचुरल फार्मिंग की ट्रेनिंग श्री दीपक वशिष्ठ द्वारा कराई गई।
इसके साथ ही, सभी किसानों को परिसर में बने सॉइल टेस्टिंग लैब का भ्रमण भी कराया गया, जिसमें सभी ने सॉइल टेस्टिंग और सॉइल कंपोनेंट्स के बारे में डॉ. मनोहरी राठी जी से जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, सॉइल हेल्थ, PGS सर्टिफिकेशन, और ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में स्नेक और लैडर गेम के बैनर के माध्यम से भी जानकारी दी गई।
अंत में, श्री पवन कुमार (CGM) ने सभी किसानों के साथ संवाद किया और परिसर में हुई ट्रेनिंग का फीडबैक लिया, साथ ही साथ अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की ।
ट्रेनिंग के अंत में देहात संधी माटी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड FPO के मुख्य कार्यकारी श्री राम नारायण कुमार जी ने अपने विचार व्यक्त किए। उनके विचार थे :-
“पतंजलि कृषि अनुसंधान परिसर में डॉ. पवन कुमार, श्री दीपक वशिष्ठ, डॉ. मनोहरी राठी जी और सभी टीम के सदस्यों द्वारा जैविक खेती एवं आजीविका के बारे में बेहतर जानकारी हमें साथियों को दी गई। इनके प्रशिक्षण से हम काफी संतुष्ट हैं। भले ही हमें काम का एक लंबा अनुभव है, लेकिन इनके मार्गदर्शन से बहुत सारी बातों की कमी हमें अपने कार्य में दिखी और इससे हम आगे की स्थिति को बेहतर समझ पा रहे हैं, जो हमें परिस्थितियों और आजीविका के क्षेत्र में सहायक होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *